जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के भलसूमिया व धमनी गांव में बीते सोमवार को आधा दर्जन फरार अभियुक्तों के घर ढ़ोल नगड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया।जिन अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाये गये वे सभी कांड संख्या 138/22 के तहत हत्या मामले का नामजद है। चरकापत्थर थाना में पदस्थापित एसआई संजय कुमार सशस्त्र बल को लेकर सोमवार को ढ़ोल नगाड़े बजवाते हुए भलसूमिया गांव पहुंचे और तीन घरों पर इश्तेहार चिपकाया। अगर ये फरार अभियुक्त निर्धारित समय तक सरेंडर नहीं करता है तब न्यायालय से कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी। हत्या के उक्त कांड में कुल 11 लोग नामजद थे जिसमें पांच अभियुक्तों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।शेष छह अभियुक्त भलसुमिया निवासी जुगल यादव, कृष्णा यादव, भवानी देवी, शारदा देवी, लालू यादव व धमनी निवासी अशोक यादव अभी भी फरार है
लिहाजा इन्हीं फरार छह लोगों के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया गया है।गौरतलब हो कि उक्त कांड के तहत बीते वर्ष 2022 के 13 मई की रात्रि में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के भलसुमिया में डीजे बजाने को लेकर हुए मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल खूनी यादव की मौत घटना के तीन दिन बाद इलाज के दौरान पटना में हो गई थी।भलसुमिया में डीजे की धुन पर सड़क पर नाच रहे दबंगों से साइड मांगने पर दबंगों ने धारदार हथियार से मारपीट कर पांच लोगों को घायल कर दिया था।मृतक के भाई सहदेव यादव ने उक्त मामले में पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमें ग्यारह लोगों को नामजद किया गया था।