जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान की परीक्षा में प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पर पहली पाली में 7 व प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पर पहली पाली में 3 तो दूसरी पाली में क्रमशः 7 व 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राज्य संपोषित के केंद्राधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि छात्रों के लिए बनाए गए उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में कुल 463 परीक्षार्थियों में से 7 अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में कुल 459 में से 7 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित हुए । वहीं दूसरी और छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र परियोजना बालिका के केंद्राधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि उक्त केंद्र पर सोनो प्रखंड के सभी 17 व चकाई के एक माध्यमिक विद्यालयों की कुल 803 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन इनमें से 12 परीक्षार्थी बुधवार को अनुपस्थित रही।