बरकट्ठा :-प्रखण्ड के तुइयो पंचायत अन्तर्गत ग्राम लोकिया में यादव स्पोर्टिंग क्लब लोकिया के द्वारा आयोजित फूटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 अगस्त से ही किया गया था। टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने मैच का विधिवत उदघाटन फूटबॉल को किक मारकर किया। ज्ञात हो कि उक्त टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ली थी।आज फाइनल मुकाबला विवेकानंद क्लब छुतहरी कटिया(हज़ारीबाग) बनाम यादव स्पोर्टिंग क्लब डुमरियाटांड(गिरिडीह) के बीच खेला गया। जिसमें विवेकानंद क्लब छुतहरी कटिया की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने खिलाडियों का हौसला को बढ़ाते हुये उन्हें बेहतर खेल खेलने को कहा, ताकि इस क्षेत्र का नाम राज्य तथा देश स्तर पर हो।
मौके पर बरकट्ठा उतरी जिला परिषद सदस्या कुमकुम देवी, स्थानीय मुखिया दशरथ यादव, सेवाटांड मुखिया प्रतिनिधि दशरथ यादव, पंसस उत्तिम महतो, द्वारिका पासवान, पूर्व मुखिया सुखदेव यादव, पूर्व मुखिया सरयू यादव, रामेश्वर यादव, पंकज यादव, मुरली यादव, भिखो सिंह, संजय सिंह, आशीष यादव तथा सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया