आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
लोयाबाद-लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनकनी कोलियरी के कांटा घर के समीप में नई कंपनी राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा गुरुवार को नौ (टीपर) हाईवा गाड़ी एवं पोकलेन मशीन के साथ कार्य स्थल पर पहुँची है।वही कंपनी की कार्य स्थल पर गाड़ी आने से पहले सुरक्षा की दृष्टी से भारी की संख्या में जिला पुलिस बल समेत स्थानीय पुलिस बल छावनी में तब्दील हो गया। वही कंपनी से नियोजन एवम् मुआवजा की मांग कर रहे स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतो और कई दल के नेता मौके पर नजर नही आये।वही कार्य स्थल पर रामअवतार कंपनी के साथ मे आई दुसरे कंपनी के अधिकारी कार्य स्थल पहुंचे और माइंस को निरीक्षण किये और उन्होने बताये कि हमलोग रामअवतार कंपनी को पेंटीकॉन्टेकट पर काम लेकर उत्खनन कार्य को चालू करेगे। आपको बताते चले कि पिछले बीते रविवार को अहले सुबह भूमि पूजन करने आईं राम अवतार प्राईवेट लिमिटेड आऊटसोसिंग कंपनी जिसका स्वागत असामाजिक तत्वो ने कई राऊण्ड गोली और बमो से सलामी देकर किया। वही अभी भी कार्य स्थल पर दोनो ओर से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वही कार्यस्थल पर अभी भी प्रशासन की ओर से कोई कैम्प नही की गई है।
वहीं रामअवतार कंपनी के साईड इंचार्ज सूरज सिहं ने पत्रकारो को बताया कि पिछले दिनो भूमि पूजन के दौरान असामाजिक तत्वो एवं स्थानीय जो अपने आप को ग्रामीण नेता बोलकर असामाजिक रूप से दिक्कत दे रहे थे मै यहां के आस पास के रैयातो एवं स्थानीय ग्रामीण से वार्ता कर जिसमे स्थानीय ग्रामीण को 70% रोजगार के साथ एवं सबसे पहले जिसका जमीन जा रहा है उसको पहली प्राथमिकता दे नियोजन एवं मुआवजा देने के बाद ही उत्खनन का कार्य चालू करने का काम करेगें।मौके पर जिला पुलिस बल समेत लोयाबाद थाना एसआई प्रशिक्षु दिवाकर वर्मा सहीत कई पुलिस अधिकारी महिला पुलिस बल एवं कंपनी के साईड इंचार्ज सहीत अधिकारी उपस्थित थे।



