_रेस्क्यू किए गए लोगों का बेहतरीन इलाज कराने का निर्देश_
गुरुवार को कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला में एक मकान अचानक गिर पड़ा। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बीसीसीएल प्रबंधन, स्थानीय लोगों तथा विशेषज्ञों की सहायता से युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। देर रात मलबे में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा कतरास थाना को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के साथ समन्वय स्थापित कर बचाव कार्य करने का निर्देश दिया।
साथ ही बीसीसीएल एरिया 4 के महाप्रबंधक को दूरभाष पर त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया।
रेस्क्यू टीम ने देर रात मलबे में फंसे प्रदीप गुप्ता, रंजीता गुप्ता और सुधांशु को सकुशल बाहर निकाल लिया। तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर बेहतरीन इलाज कराने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। साथ ही रेस्क्यू टीम में लगे सभी लोगों की सराहना की।
रेस्क्यू टीम का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार मकान के मलबे में कुल तीन व्यक्ति फंसे थे। जिन्हें सफलतापूर्वक जीवित रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, नगर निगम के विशेषज्ञ कर्मी सहित राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े हुए विशेषज्ञों की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद रही।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न