बिहार दिवस के मौके पर लखन कियारी के हड़वापहड़ी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हड़वा पहड़ी में आज स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 200 से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच बताते चलें कि लखन कियारी पंचायत के हड़वा पहड़ी महादलित टोला में गुरुवार को बिहार दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की और से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सुगम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो। जो मरीज किसी कारण बस हॉस्पिटल तक नहीं पहुंचते हैं, वैसे लोगों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। इसी कड़ी में प्रखंड के हड़वा पहड़ी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आसपास के दर्जनों गांव के 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच विभाग द्वारा लगाए गए अलग-अलग स्टॉल पर की गई तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क दवा उपलब्ध करवाया गया। शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने बताया कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान है। इसके माध्यम से लोग किसी भी पंजीकृत अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकते हैं। गोल्डन कार्डधारी परिवार प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपये तक इलाज की मुफ्त सुविधा ले सकता है।मौके पर डा अरविंद कुमार गुप्ता,डा परमानंद,डा नागेंद्र कुमार, सीएचओ सुगंध सौरभ,रघु गंगावत, सुलेखा कुमारी,रेणु कुमारी सिन्हा, वंदना कुमारी, रूपम कुमारी, अमृता रानी, सचिन कुमार, कन्हैया कुमार, बरुण कुमार, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts