जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बाबुडीह के एक सीएसपी संचालक का दो लाख रुपया उचक्कों ने उड़ा लिया। घटना भारतीय स्टेट बैंक झाझा की है। सीएसपी संचालक निकासी के बाद बैग में पैसे रखकर बैंक में ही अपने भतीजा का खाता खुलवाने में लगा था। इसी दौरान उचक्कों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दिया। सीएसपी संचालक को सोनो पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई तो उसने आनन-फानन में मामले की जानकारी सोनो पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और संदिग्धों की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के बाबुडीह के अफरोज अंसारी ने बताया कि मंगलवार को उसने भारतीय स्टेट बैंक झाझा से तीन लाख पचास हजार रुपये की निकासी की और उसे बैग में रखकर अपने भतीजा अरबाज अंसारी का बैंक में खाता खुलवाने लगा। बैंक का काम समाप्त कर कुछ सामान खरीदने सोनो स्थित एक दुकान पर पहुंचा तो उसकी नजर भतीजे के पीठ पर टंगी बैग पर पड़ी जिसका चेन खुला था। चेक करने पर बैग से दो लाख रुपया गायब था।इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।वहीं थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखाई पड़ रहे हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।