जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर कालीपहाड़ी के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इंटवा काली पहाड़ी के कुलो यादव के पुत्र किशोर यादव उर्फ खेसारी यादव (25) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक किशोर यादव बाइक से अपने घर से सोनो की ओर जा रहा था। काली पहाड़ी झांझी नदी पुल के समीप ओवरटेक के दौरान किशोर एक
अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन मौके से फरार हो गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतक की लाश को बीच सड़क पर रखकर एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग को काली पहाड़ी के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पकड़ने व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक झाझा प्रताप सिंह, अंचलाधिकारी राजेश कुमार , थानाध्यक्ष , एसआई त्रिपुरारी कुमार, ललित कुमार,विपिन कुमार, रविंद्र कुमार वर्मा, पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सरकारी प्रावधानों के अनुसार उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और नौ बजे से प्रारंभ हुआ सड़क जाम डेढ़ घंटे बाद 10:30 बजे के करीब समाप्त हुआ।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सड़क पर लगे बैरियर के कारण हुई दुर्घटना ।
वहीं मृतक के ममेरे भाई बजरंगी कुमार ने बताया कि सड़क पर लगे पुलिस के बैरियर के कारण दुर्घटना हुई। बैरियर सही ढंग से नहीं लगा था। हाईवा के बैरियर से निकलने के दौरान बाइक सवार किशोर उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी और मृतक के पिता कुलो यादव, मां पत्नी रेणु देवी, बहन का रो- रोकर बुरा हाल था।मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार दास सहित स्थानीय लोग उन्हें ढांढस दिला रहे थे। गौरतलब हो कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार एसडीपीओ,झाझा