लड़कियां शिक्षित तो समाज शिक्षित ममता संस्था की ओर से किशोर किशोरियों को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 07 / 08 / 2023 को उच्च माध्यमिक विद्यालय धमना में ममता संस्था के तत्वावधान में अक्षरा प्रोजेक्ट के तहत अक्षरा रिवाज इवेंट में लड़कियां शिक्षित तो समाज शिक्षित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी

प्रधानाध्यापक शंभू आनंद एवं जिला समन्वयक अमन कुमार , प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार , बरूण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था के कर्मी अरुण कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चियों को संस्था के गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । तत्पश्चात बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभू आनंद जी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा की हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि ममता संस्था के द्वारा हमारे स्कूल में बच्चियों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं । जिसके लिए आप संस्था कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं।

बरिय शिक्षक अजय कुमार राम के द्वारा यह सराहना किया गया कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हमारे पंचायत के विद्यालय मे ममता संस्था के द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे हमारे विद्यालय की बच्चियां बाल मजबूरी और बाल विवाह के प्रति सशक्त होगी साथ ही यह भी कहा गया कि लड़कियों की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं करनी चाहिए और लड़कों की शादी 21 वर्ष से पहले नहीं करनी चाहिए।तत्पश्चात बच्चियों के द्वारा बाल विवाह बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक, एवं प्रोजेक्टर के द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
नाटक मे अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चियों को बैग, पानी का बोतल, टिफिन, एग्जामिनेशन बोर्ड, कंपास इत्यादि सामग्री देकर बच्चों को सम्मानित कर उसको प्रोत्साहित किया गया। सफल बनाने में विद्याल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभू आनंद एवं अक्षरा प्रोजेक्ट के सुबोध कुमार का सराहनीय योगदान रहा।साथ ही कार्यक्रम में संस्था कर्मी पूजा कुमारी सुबोध कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts