Gaya:गोल पत्थर स्थित मा तारा मंदिर में हुआ भव्य आयोजन



गया में आज गोल पत्थर मोड स्थित श्री भैरव मंदिर प्रागण में स्थित मा तारा का हुआ पुजा का आयोजन,यह पूजा मा तारा भक्त विरेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया,इस भव्य आयोजन में गया में मा तारा के भक्त गण ने पुजा में सहभागिता अपनाई,गया के लोग आकर मा तारा का प्रसाद खाए,इस अवसर पर हवन,भव्य पूजा एवं छपन्न भोग मा तारा को भोग लगाया गया है इस अवसर पर गोलू बाबा,दीपक बाबा,आदी काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे

Related posts