जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई:जिले के मलयपुर निवासी समरेंद्र कुमार सिंह के जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर समरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बरहट थाना में एक आवेदन दिया गया बताते चलें कि आवेदन में बताया गया की मेरे जमीन कोलुआ मोजा न०61 खसरा नंबर 907, 908 एवं अन्य खसरा का जमीन है जिस पर करीब साल भर पहले भी मनसूर मियां ,जबार मियां,नबि मियां, नसिम मियां, वह तीन से चार व्यक्ति अज्ञात थे जो पहले भी जमीन का कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे जिसको लेकर मेरे द्वारा बरहट थाना में आवेदन दिया गया था उक्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पूर्व थाना अध्यक्ष द्वारा उक्त जमीन पर 144 लगा दिया गया था इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई के न्यायालय में केस भी दर्ज है इन लोगों द्वारा बुधवार करीब 2:00 बजे मनसूर मियां, जबार मियां ,नवी मियां ,नसीम मियां ,बेलू मियां, अपने सोनालिका ट्रैक्टर के साथ मेरे जमीन पर आकर खेत को जोतने लगे जब मेरे द्वारा खेत जोतने से उपरोक्त लोगों को मना किया गया तो वह लोग गाली गलौज करने लगे वही मेरे खेत में ट्रैक्टर चला रहे बेलू मियां ने मुझे और मेरे भाई पापला सिंह एवं चचेरे भाई उदय सिंह को ट्रैक्टर से चाप कर जान से मारने की नियत से हम लोगों की और ट्रैक्टर को दौड़ाने लगा तथा खेत जोतने आए अन्य लोगों ने पत्थर फेंक कर हमला करना शुरू कर दिया वही मंसूर मियां बोल रहा था कि ट्रैक्टर चढ़ा कर मार दो हम देख लेंगे इस बीच आसपास के लोग उन लोगों को खदेड़ा और ग्रामीणों लोग को देखकर वह लोग भाग खड़े हुए और ट्रैक्टर को खेत में छोड़ दिए इस पीड़ित द्वारा ट्रैक्टर को सही सलामत स्थानीय ग्रामीणों के मदद से बड़ा थाना के हवाले कर दिया गया पीढ़ी द्वारा सोनालिका ट्रैक्टर को बरत थाने के हवाले किया गया वह उन लोगों पर खेत छोड़ने की धमकी भी दी गई है पीड़ित को हवाई पीड़ित द्वारा आवेदन देकर भरत थाना को सूचना सूचित किया गया है कि उनके द्वारा कभी भी हमला किया जा सकता है वह बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है इस पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस बात की जानकारी जब बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार से लिया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को अपनी-अपनी कागजात लेकर थाना बुलाया गया है और इस विषय पर पूरी जानकारी लेकर जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी और जो भी दोषी व्यक्ति होंगे उसको जरूर सजा दिया जाएगा ।