जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सोनो ने अपने खाताधारक के आश्रित को बुधवार को दो लाख का चेक प्रदान किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ललित नारायण मिश्र,
सोनो शाखा के मुख्य प्रबंधक रामनारायण चौधरी ने घुटवे के मृतक अनिल सिंह के घर पहुंच कर उनकी पत्नी सावित्री देवी को दो लाख रुपये का चेक दिया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि किसी की मृत्यु की भरपाई पैसे से नहीं की जा सकती। पैसे से परिवार की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती, लेकिन सरकार ने उनके बेसहारा परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए बीमा योजना चलाया है
ताकि परिवार की आर्थिक की स्थिति मजबूत हो सके। इसलिए जो भी खाता धारक हैं वह बैंक में आकर प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत बीमा अवश्य कराएं। वहीं मुख्य प्रबंधक ने बताया कि पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए खाताधारक को बीस रुपये वार्षिक प्रीमियम देनी होती है जिसके लिए बीमित व्यक्ति को दो लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है। इस योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं। योजना का मकसद लोगों को मुश्किल घड़ी में मदद करना है। मौके पर बैंक के अधिकारी अर्जुन सिंह, सुमंत कुमार पांडेय, गौरव कुमार, अविनाश कुमार सहित बैंक के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण बैंक शाखा सोनो से संबद्ध लघु शाखा संचालक भी मौजूद थे।