जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम के सुचारू व नियमित संचालन के उद्देश्य से लोहा पंचायत के मनरेगा भवन में मंगलवार को मुखिया जमादार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता कर्मियों की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत से कचरा के नियमित निस्तारण के लिए स्वच्छता कर्मियों को सक्रिय रहना है। कार्य के दौरान लापरवाही नहीं बरतनी है। स्वच्छता कर्मी स्वच्छता पर्यवेक्षक के पास अपनी नियमित उपस्थिति दर्ज कराएंगे। ग्रामीणों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग बाल्टी में रखने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्य में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक व वार्ड सदस्य से भी सहयोग लिया जा सकता है। यह भी तय किया गया कि प्रत्येक माह स्वच्छता कर्मियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सेवा कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव कुमार सहित रोहित कुमार, सुकनदेव साह,उदय साह, रामदास मांझी, योगेंद्र मांझी, छोटन टुड्डू आदि स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।