जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चरका पत्थर मार्ग पर कैरी गांव के समीप अचानक सड़क पर दौड़े एक बच्चे के बचाने के क्रम में एक आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दीवार से टकरा गई। घटना बुधवार शाम की है।
इस दुर्घटना में आटो सवार ग्यारह लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि चरकापत्थर से सवारी लेकर आटो सोनो आ रही थी।
इसी दौरान कैरी गांव के समीप सड़क पर अचानक दौड़े एक बच्चे को बचाने के क्रम में आटो ड्राइवर आटो पर नियंत्रण नहीं रख सका और आटो असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित एक दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना में आटो सवार गढ़टांड की शकुंतला देवी, चांदनी देवी, ललन कुमार, जसिया देवी, रवि कुमार व बबीता देवी, चरैया के छिलो मांझी, सारेबाद के फूचो मांझी, चपरी के गिरधारी मांझी व ललिया देवी घायल हो गई।
एंबुलेंस ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डा उमाशंकर, जीएनएम पंकज कुमार, नकुल कुमारी , रीना कुमारी ने गंभीर रूप से घायल शकुंतला देवी, छिलो मांझी व चांदनी देवी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में किया गया।