हिल टोप हाई राईज कम्पनी के लाईजरींग अधिकारी डाक्टर भक्ति सिंह कम्पनी मे खुलेआम करा रही गुंडा गर्दी । मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहै आउटसोर्सिंग हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के लाईजरींग अधिकारी डाक्टर भक्ति सिंह ने गुंडे के बल पर रैयत पर गोली बम चलवा है जिसमे कई रैयत घायल भी हुए थे जब रैयत अपना हक माँगने जाते है तो लाईजरींग अधिकारी रैयत पर हमला करवा देते है गरीब रैयत को उनका हक नही दिया जा रहा है एसएसपी महोदय आप अपने स्तर से गोली बम चलवाने और रैयत पर हमला करवाने वाले लाईजरींग अधिकारी डाक्टर भक्ति सिंह पर एफआईआर कर कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे और साथी रैयत को उनका हक दिलवाना का कष्ट करेंगे । अभी हाल मे ही डाक्टर भक्ति सिंह ने कम्पनी मे 15/20 गुंडा जो हथियार से लैस थे उन्हे कम्पनी मे लेजाकर मजदूरों को डलवारा धमकाया गया और जोगता थाना सब जान कर भी अनजान बने रहते है अखिर डाक्टर भक्ति सिंह पर क्यो नही होता है कोई एफआईआर क्योकी डाक्टर भक्ति सिंह पैसे से सब करते है मैनेज आप अपने स्तर संज्ञान मे लेकर अवश्यक कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।