बरकट्ठा: थाना क्षेत्र के सलैया निवासी चेतलाल प्रसाद ने एसपी को आवेदन देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है ।आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरा दुकान चेतलाल वस्त्रालय तथा एबीसी हेल्थ केयर के नाम से धरहरा मोड़ के पास है ।उस दुकान में 17 नवंबर को मेरे परिवार के साथ मारपीट,लूटपाट तथा दुकान को बम से उड़ाने के इरादे संबंधित मामले में बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया गया था जिसका केस नंबर 250/ 21 के आरोपियों के द्वारा जानमाल की धमकी दी जा रही है ।नामजद लोगों के द्वारा धमकी दिए जाने के कारण हम सपरिवार डरे सहमे हुए हैं तथा दुकान उक्त तिथि से बंद है ।जिससे हमारे पास रोजी-रोटी पर भी प्रश्नचिन्ह आ गया है ।आवेदन में उसने केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायोचित कार्रवाई की बात कही है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।