सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छः एएनएम,दो जीएनएम तथा तीन अन्य कर्मी हुए पदस्थापित।



बरकट्ठा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में मोनिका कुमारी, पूजा कुमारी ,सोनी कुमारी, नीरू कुमारी, गीता कुमारी,तथा पल्लवी कुमारी ने एएनएम के पद पर,संजू कुमारी एवं निक्की कुमारी ने जीएनएम के पद पर,सत्यनारायण प्रसाद बीटीएम, विवेक कुमार एसटीएस, अग्निमेश कुमार फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थापित हुए हैं ।उक्त जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉ रजनी कांत ने दी। उन्होंने कहा की इन कर्मियों के आने से लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी ।कहा कि चेचकपी पंचायत के खैरियो में अवस्थित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र को सप्ताह भर में चालू किया जाएगा ।एएनएम की कमी के कारण यह उपस्वास्थ्य केंद्र बंद था जो अब बेहतर रूप से कार्य करेगा ।उन्होंने बताया की अभी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एएनएम लोगों को ड्यूटी में लगाया गया है उसके उपरांत इन सबों से बेहतर रूप से कार्य लिया जाएगा ।

Related posts