जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चरकापत्थर जाने वाली मुख्य मार्ग बरनार पुल अत्यधिक वर्षा होने के कारण धस गया है । जगह-जगह पर दरार आ गई कल देर संध्या तक हुई बारिश के कारण पुल धस कर जमीन में सट गया जिससे पुल के ऊपर काफी जगह पर दरारे आ गई है
लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है । प्रशासन द्वारा अनहोनी को देखते हुए दोनों तरफ से वेरी गेटिंग कर आवागमन को रोक दिया गया है । जिससे उधर के सभी पंचायत का संपर्क सोनो से टूट गया है । लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । फिलहाल आवागमन अवरुद्ध है ।