वर्षा होने से सोनो चरकापत्थर को जोड़ने वाली बरनार पुल धसा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चरकापत्थर जाने वाली मुख्य मार्ग बरनार पुल अत्यधिक वर्षा होने के कारण धस गया है । जगह-जगह पर दरार आ गई कल देर संध्या तक हुई बारिश के कारण पुल धस कर जमीन में सट गया जिससे पुल के ऊपर काफी जगह पर दरारे आ गई है

लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है । प्रशासन द्वारा अनहोनी को देखते हुए दोनों तरफ से वेरी गेटिंग कर आवागमन को रोक दिया गया है । जिससे उधर के सभी पंचायत का संपर्क सोनो से टूट गया है । लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । फिलहाल आवागमन अवरुद्ध है ।

Related posts