जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भेलवा मोहनपुर गांव के पड़ोसी का बाइक लेकर ससुराल गए युवक की बाइक चोरी हो गई। मामला थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर का है। पीड़ित भेलवा मोहनपुर के राजेश कुमार यादव ने बताया कि वह पड़ोसी रणबीर कुमार का बाइक संख्या बीआर 46जे 7805 लेकर अपने ससुराल सबेजोर स्थित भिखारी यादव के घर गया था। शुक्रवार की रात गाड़ी घर के दरवाजे पर लगाकर सभी खाना खाकर सो गए। सुबह उठा तो देखा बाइक गायब है। आसपास खोजबीन की पर पता नहीं चला। पीड़ित ने मामले की सूचना सोनो पुलिस को दी है।

