हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्याप्त को व्यवस्था को लेकर शनिवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल मुखर दिखे। वे सीधे एचएमसीएच अधीक्षक डॉ.विनोद के दफ्तर पहुंचे जहां उपाधीक्षक डॉ. ए.के.सिंह सहित अन्य कई अस्पताल कर्मचारियों की मौजूदगी में लम्बी चर्चा- परिचर्चा की। विधायक मनीष जायसवाल ने संभावित तीसरी लहर को लेकर जल्द बेड – टू- बेड ऑक्सीजन पाईप लाइन, शिशु वार्ड में वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरी सुविधा के अलावे एक सर्व चिकित्सा सुविधा संपन्न इमरजेंसी आइसोलेशन वार्ड के निर्माण ससमय करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर के दौरान जिस प्रकार इमरजेंसी आइसोलेशन वार्ड की विधि- व्यवस्था चौपट रही उससे मरीजों को सर्वाधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऐसी परिस्थिति भविष्य में ना बने इसके लिए जो समय अभी मिला है उसका सदुपयोग करते हुए तैयारी में कोई कमी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावे विधायक मनीष जायसवाल ने एचएमसीएच के विभिन्न वार्डों में समय पर रूटीन डॉक्टर राउंड नहीं होने, कई सीनियर रेजिडेंस के ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने, रात्रि के समय में अस्पताल के सभी वार्ड सिर्फ आउटसोर्स स्टाफ के भरोसे किए जाने, ऑर्थोपेडिक वार्ड में रोड की आपूर्ति समय पर नहीं होने के कारण आयुष्मान भारत के लाभुकों के सर्जरी में देरी होने, जरूरी दवाई भी वार्डों में उपलब्ध नहीं हो पाने, हॉस्पिटल परिसर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने और ऑक्सीजन एवं रेगुलेटर के लिए भी मरीजों को होने वाली परेशानी से हॉस्पिटल अधीक्षक और उपाधीक्षक को जानकारी देते हुए तत्काल इन सभी को व्यवस्था पर सुधार करने का आग्रह किया। विधायक मनीष जायसवाल के विभिन्न मांगों को अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार और उपाधीक्षक डॉ. ए.के. सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस पर संज्ञान लेकर सुधार की दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव