हजारीबाग नगर आयुक्त गरिमा सिंह, नगर निगम हजारीबाग द्वारा हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 9 के जबरा न्यू कॉलोनी में पी सी सी पथ का निर्माण तथा वार्ड 11 के कॉपरेटिव कॉलोनी कॉलोनी में बने आर सी सी नाली का निरक्षण किया गया ।निरक्षण के दौरान कनीय अभियंता श्री रामचन्द्र, श्री संजय सिंह तथा श्री विकास रवानी उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त महोदया के आदेशानुसार सूचना भवन में मटवारी स्थित 12 दुकानों की नीलामी खुली डाक के माध्यम से की गई।इस नीलामी प्रक्रिया में सहायक नगर आयुक्त मनोज मंजीत, नगर प्रबंधक श्री विकास मंडल, कनिय अभियन्ता श्री संजय सिंह तथा श्री विनय कुमार उपस्थित थे।

