धनबाद : जिले के टुंडी थाना निवासी महिला ने गोविंदपुर के कुछ लोगों पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर 70 हजार रुपये में बेचे जाने का आरोप लगाया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर टुंडी छाताबाद निवासी जैगुन बीबी ने शुक्रवार को ग्रामीण एसपी से मुलाकात कर आवेदन दिया। जिसके बाद ग्रामीण एसपी ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
इस बाबत पीड़ित महिला प्रेस जैगुन बीबी ने प्रेस क्लब पहुंच कर मीडिया के समक्ष फरियाद किया कि उसकी नाबालिग पुत्री को बरामद कराया जाए। महिला का कहना है कि जून महीना से उसकी नाबालिग पुत्री गायब है। वह ना जाने किस हाल में होगी। इसलिए गोविंदपुर भीतिया निवासी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी पुत्री को बरामद किया जाए।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण