Dhanbad:ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ का हुआ साप्ताहिक सुरक्षा सेमिनार


धनबाद : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे धनबाद का साप्ताहिक( सेफ्टी सेमिनार) सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। आज सेमिनार में लोको रनिंग स्टाफ और एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। सेमिनार में संगठन के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा इस साप्ताहिक सेमिनार पूरे प्रोटोकोल और गाइडलाइंस के तहत पालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा अभी हाल में रेड सिगनल पासिंग डेंजर यानी रेड सिग्नल पार करने की घटनाएं घट रही थी। इस सेमिनार में हम सभी शपथ लेते हैं कि जब तक हमारे शरीर में जान है। पूरी तरह ध्यान केंद्रित और हर पल सक्रिय रहकर रेड सिगनल पार नहीं होने की घटना नहीं घटने देंगे और पूर्ण रूप अलर्ट होकर रेड सिगनल पासिंग दुर्घटना जीरो पर लाएंगे।

Related posts