जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शनिवार को मां दुर्गा की सातवीं शक्ति के स्वरूप कालरात्रि की पूजा के साथ माता का पट खुल गया। मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में माता के दर्शन को उमड़ पड़ी।प्रखंड के बटिया, बुझायत, महेश्वरी,अगहरा, पैरामटिहाना और सोनो स्थित मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। महा सप्तमी के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा की गई।
मंदिर के पट खुलते ही माता रानी का दरबार जयकारों से गूंज उठा। घंटा, घड़ियाल और शंख की ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं दूसरी ओर सोनो स्थित दुर्गा मंदिर में चकाई प्रमुख उर्मिला देवी,अंचलाधिकारी राजेश कुमार,थानाध्यक्ष ,एमडीएम प्रभारी अमीर दास ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया गया।मौके पर दुर्गा पूजा
कमिटी के महेंद्र दास,उमेश दास,दशरथ दास, विनय कुमार दास,राजेंद्र दास,महेश दास,प्रभु राम,चंद्रशेखर सिंह,दिलीप दास आदि मौजूद थे। वहीं इस दौरान थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,एसआई जितेंद्र यादव पुलिस जवानों के साथ विधि व्यवस्था संधारण में तत्पर दिखे।