_”आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत_
*आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बुधवार को समाहरणालय से पांच एलईडी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि सभी एलईडी जागरूकता वाहनों द्वारा प्रत्येक प्रखंड के हर पंचायत में जाकर वीडियो संदेश के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रभावी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में *”आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।
निर्धारित पंचायत स्तरीय शिविरों में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड एवं अंचल के कार्यालय, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग एवं विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है।
मौके पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव