गया:ब्लॉक के प्रमुख ने जिला अधिकारी को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

Posted by Dilip Pandey

गया जिला प्रमुख संघ की अध्यक्ष कांति यादव ने कहा इस तरह से गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एस.एम अपनी कार्यशैली से लगातार गया जिला वासियों का दिल जीतने का काम किया है।चाहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला हो या दुर्गा पूजा सभी तरह के आयोजन को बहुत ही शांति तरीके से गया जिला में अपने नेतृत्व में करवाया वह काबिले तारीफ है।इसलिए आज गया के तमाम संगठन की ओर से लगातार सम्मान देने का कार्य गया जिला अधिकारी को किया जा रहा है।इसी को देखते हुए गया जिला प्रमुख संघ ने फैसला किया कि गया जिला अधिकारी को सम्मानित किया जाए। इसी क्रम में गया जिला प्रमुख सॉन्ग की अध्यक्ष कांति यादव के नेतृत्व में आज गया जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया है।

Related posts