जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को प्रखंड के रक्शा औरैया में भाजपाइयों ने भारतीय राजनीति के पुरोधा, प्रखर राजनेता, प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा सोनो मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म, जीवन व दर्शन की विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने
बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन दर्शन अनुकरणीय है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि आज वाजपेयी के कुशल नेतृत्व के कारण ही भारत एक परमाणु संपन्न राष्ट्र बन सका। विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने वाले वाजपेयी ने राष्ट्र को एक नई दिशा दी। वही इस दौरान रक्शा औरैया श्मशान घाट में पौधारोपण भी किया गया। मौके पर परशुराम कुशवाहा, दिनेश सिंह, अंशुधर वर्णवाल, शिवकुमार वर्णवाल, मंटू कुमार साह, रंजीत प्रकाश, रंजीत साह, लव कुमार सिंह, मो मुन्ना आदि मौजूद रहे।