जमुई (सोनो) जाको राखे साइयां मार सके न कोई बाइक से गिरकर विवाहिता की मौत, 10 माह की बच्ची सुरक्षित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र के सोनो खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप सोमवार को बाइक से गिरकर एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता अपने पति व दस माह की बच्ची के साथ बाइक से अपने घर गिरिडीह के हरला छोटकीखरगडीहा जा रही थी, जिसकी पहचान हरला के आनंद साह की पत्नी गुंजन कुमारी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि गुंजन अपने पति आनंद साह के साथ बाइक से जमुई से अपने घर हरला जा रही थी। गुंजन की गोद में उसकी दस माह की बच्ची थी। एनएच 333ए सोनो खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर पीछे बैठी गुंजन सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। यहां सोमवार को मानधाता के समीप ब्रेकर से टकराने से बाइक से गिरकर विवाहित गुंजन की मौत हो गई। वहीं उसका दस माह का बच्ची बाल बाल बच गई। घटना के दौरान बच्ची गुंजन की गोद में ही थी। बाइक जैसे ही ब्रेकर से टकराई, बाइक में पीछे बैठी गुंजन बच्ची सहित सड़क पर गिर गई।इस घटना में बह घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के दौरान गोद में पकड़े थी,जिससे बच्ची बाल बाल बच गई।

Related posts