जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
मोबाइल में मशगूल लोगों के पास इंसानियत है कहां! बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल होकर बेसुध जमीन पर गिर जाता है। वह सड़क पर तड़पता रहा, कोई मदद के लिए नहीं आया। वहां कई लोग जमा हो गए।लोग घायल का वीडियो बनाने लगे।घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। आधे घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस पहुंची, उसे अस्पताल तो पहुंचाया, परंतु जब तक काफी देर हो चुकी थी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।गौरतलब हो कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर पेनवाजन के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान कसरौटी के नरेश यादव के पुत्र देवेंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पेशे से ट्रक चालक देवेंद्र ने तीन दिन पूर्व ही नई बाइक खरीदी थी।शुक्रवार को इसी बाइक से वह झाझा की ओर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे चकमा दे दिया और उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घायल देवेन्द्र खून से सराबोर सड़क पर पड़ा तड़प रहा था।घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।लोग उसकी मदद करने की बजाए वीडियो बनाने लगे।तकरीबन आधे से एक घंटे बाद किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल देवेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया,पर इलाज के लिए जमुई ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।