गया जिला का नाम रोशन किए छात्र ने लद्दाख में फहराया परचम



बिहार के प्रसिद्ध जिला गया के छोटकी डेल्हा स्थित बाल निकेतन विद्यालय के चालीस वर्ष पुराने एक ही कक्षा में साथ साथ पढ़े हुए चार छात्रों ने लेह लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊँची सड़क लगभग 18000 फीट की ऊंचाई पर मोटरसाइकिल से यात्रा करते हुए खारदुंगला पास एवम छांगला पास पर विद्यालय का झंडा फहराते हुए विद्यालय के साथ साथ अपने जिला और राज्य को गौरवान्वित किया एवम नुब्रा वैली, तुरतुक पाकिस्तान बॉर्डर , पेंगोंग झील एवम डिस्किट होते हुए लेह तक की यात्रा मोटरसाइकिल से तय किया है। निश्चित रूप से यह साहसिक यात्रा छात्र एवम विद्यालय दोनो के लिए गौरव की बात है जिसमे इन लोगो ने लगभग ५५० किलोमीटर की यात्रा मोटरसाइकिल से तय किया जो कि इस उम्र में उनके अदम्य साहस का परिचय देता है।। इस यात्रा को विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आइएस ऑफिसर नर्मदेश्वर लाल , अपर लोक अभियोजक राजीव नारायण, नोटरी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिन्हा एवम बिजनेसमैन बैजनाथ प्रसाद ने सफल बनाया जो कि लगभग पचास वर्षीय उम्र में भी इन छात्रों ने इस साहसिक यात्रा को सफलता पूर्वक पूरा करते हुए इस यात्रा के माध्यम से संदेश दिया है कि उम्र कोई सीमा नही है और प्रकृति के सुंदरतम स्वरूप का आनंद हर उम्र में लिया जा सकता है। खासकर युवाओं के लिए यह यात्रा प्रेरणास्रोत बनेगी। इस साहसिक यात्रा में इनके मित्रो सहित परिवार का सहयोग एवम आशीर्वाद मिला जिससे इनकी यात्रा सफल रही है। इसके लिए इनलोगो ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

Related posts