बिहार:विधि प्रकोष्ठ के द्वारा बौद्धिक गोष्ठी का हुआ आयोजन



गया में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के द्वारा गया विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुनिल कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
यह कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जन्मोत्सव पर आयोजित की गई थी। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नेता सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि देश आज सभी दिशाओं में विकास कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं की शुरुआत किया है। गरीबों के लिए एक योजना है आयुष्मान भारत, जिसमें गरीबों को पांच लाख तक ईलाज मुफ्त किया जाता है। कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी में आयुष्मान भारत एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। गया के गरीब नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड अधिक अधिक लोगो को बनाए जाने का आह्वान किया है।इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी विनय तिवारी, सिंधु भूषण ओक्षा,अमर दास, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ अनुज कुमार, प्रशांत कुमार,एस राजेश आनंद।

Related posts