जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह पंचायत के केवाली गांव में बीते दो दिनों से ग्रामीण सहमे हुए है।गांव स्थित पैक्स भवन और पंचायत भवन के समीप सड़क के ऊपर से गुजरते बिजली का एक तार ढीला होकर इतना नीचे लटक गया है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण दुर्घटना की आशंका को लेकर भय में है।ग्रामीण विभागीय लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताते है कि बिजली के तार का ढीला होकर यूं लटकने की जानकारी विभाग को दिए जाने के बाद भी उसे दुरुस्त नहीं किया गया है। बिजली का तार ढीला होकर सड़क पर काफी नीचे लटक गया है जिस कारण ट्रैक्टर या अन्य ऊंचे वाहन के गुजरने पर तार वाहन में फंसकर टूटने की संभावना बन सकती है।यदि ऐसा हुआ तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।शुक्रवार को गांव के एक किसान जब ट्रैक्टर लेकर सड़क से गुजर रहा था तब उन्हें अन्य ग्रामीणों ने समय पर रोक कर उन्हें तार से बचाया और साइड से निकलने की सलाह दी।ग्रामीण विभाग और विभागीय कर्मियों की सुस्ती पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते दिखे।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अभियंता के नाम शिकायती पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने गांव के बिजली तार को जर्जर बताया और इसे बदलने की भी मांग की है।बताया है कि तार के जर्जर होने से प्रायः आपस में टकराकर तार के बीच आग लग जाता है।सड़क पर दिन में सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है ऐसे में जान माल का खतरा बना रहता है।