सोनो(जमुई):-भीठरा में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो घायल रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंडक्षेत्रअंतर्गतआज मंगलवार को,थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को भीठरा के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए।घायलों में एक बच्चा व एक बुजुर्ग है। घायल बच्चे को इलाज के लिए झाझा ले जाया गया जबकि घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल बुजुर्ग की पहचान सोनो प्रखंड क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुई।घटना को लेकर बाइक चला रहा घायल राजेंद्र यादव का भांजा बताता है कि वह झाझा से अपने घर भेलवा मोहनपुर जा रहा था।भीठरा के समीप सोनो की ओर से आ रहे एक बाइक से उसकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे दोनो बाइक के सवार सड़क पर गिर गए। एक बाइक के लोगों ने घायल अपने बच्चे को फौरन झाझा ले गए जबकि सूचना पाकर एंबुलेंस के साथ फौरन घटना स्थल पर पहुंची सोनो पुलिस ने दूसरे बाइक पर सवार घायल राजेंद्र को सोनो अस्पताल पहुंचाया, जहां से राजेंद्र यादव को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

Related posts