सोनो(जमुई):- हरसंभव मदद का आश्वासन पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व विधान पार्षद,

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद रविवार को पैरा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस दिलाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। ईश्वर पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने स्वजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले इसके लिए मौके से अधिकारियों से बात की। बता दें कि शनिवार को थाना क्षेत्र के सरधोडीह के समीप एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में बाइक सवार पैरा निवासी मुनव्वर अंसारी के पुत्र नियाज अंसारी व अख्तर अंसारी के पुत्र हसनैन अंसारी की मौत हो गई थी, जबकि एजाजुल अंसारी के पुत्र मेहराब अंसारी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

Related posts