आजकल इन भागदौड़ के समय में असली – नकली सामान की परख करना टेढ़ी खीर साबित होती जा रही है। और दुकानदार अपने ज्यादा मुनाफे खातिर आमजनो को गुमराह बताकर लोकल व नकली समान भेंड देता है। इसी समस्या का समाधान कराने हेतु आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना सिकन्दराबाद के एम0एस0 इंटर कोलिज में नवदीप सामाजिक संस्था के नेतृत्व मे एन0टी0टी एन0जी0ओ ने एक दिवसीय स्कूल के बच्चो को जागरूक करने हेतु आई0एस0आई, होलमार्ग , ऐगमार्ग सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नोयडा की एन0टी0टी एन0जी0ओ की पदाधिकारी उषा शर्मा ने उपस्थित बच्चो को जागरूक करते हुए सामान खरीदने के गुर साखिये पहला गुर आई0एस0आई ,दूसरा गुर होलमार्क , तीसरा गुर ऐगमार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ओर बताया कि इन मार्काओ को देखकर ही सामान खरीदे ओर हक से सामान का पक्का बिल जी0एस0टी लगा हुआ अवश्य लें। ताकि समय आने पर काम आ सकें। इसके अलावा नवदीप सामाजिक संस्था के संस्थापक एन सचिन ने सभी बच्चो को जागरूक किया ओर आगामी योजनाओं से अवगत कराया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज