बुलन्दशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गाँव याकुबपुर में दीपावली के दिन दो पक्षों में झगड़ा हो गया था जिसमें एक पक्ष से एक शख्स की मौत हो गयी थी। पीडी़ता माँ बेटी व कप्तान साहब संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक परिवार का दुसरे पक्ष से दीपावली के दिन झगड़ा हो गया था इसी बीच दुसरे पक्ष से एक शख्स की मौत हो गयी थी। इसी कारण पुलिस ने आत्मदाह करने वाली पीडी़ता पक्ष पर एक पक्षीय कार्य करते पीड़ित महिला के पति, ससुर,जेठ सहित 9 लोगों को जेल भेज दिया गया था। पुलिस की इस कार्यवाही से खफा होकर पहले पक्ष की मां बेटी ने एस0एस0पी कार्यालय पर मिट्टी का तेल डालकर जैसे ही आत्मदाह करना चाहा ओर जैसे ही माँ बेटी ने मिट्टी के तेल की कट्टी अपने ऊपर पलटनी शुरु की वैसै ही मौजूद पत्रकारों व पुलिसकर्मियों ने इन दोनों माँ बेटी को रोक लिया ओर खुद कप्तान साहब ने मां बेटी को रोकर कर सारा हाल व दुखदर्द जाना ओर सबकुछ जानकर तत्काल सलेमपुर कोतवाल को दुसरे पक्ष पर गिरफ्तारी की धारा का मुक़दमा दर्ज हे तो 2 घंटे में कार्यवाही करते हुए जेल भेजने का फ़रमान सुनाया। ऐसा ना होने पर कप्तान साहब ने थाना प्रभारी पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*