जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारखंड से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार को जब्त करते हुए शराब बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस इस मामले में किसी शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार की देर रात को थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी हाईस्कूल के समीप की है।
इस बाबत झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि एसपी डा शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होंडा मारुति कार संख्या डब्लूबी 02 वाई 7650, झारखंड से शराब लेकर चकाई बटिया के रास्ते जमुई की ओर जाने वाला है।
गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सोनो , पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चिहरा थाना अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रदेव महतो, थाना के सशस्त्र बल व जिला सूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया।
टीम के द्वारा चकाई से सोनो की ओर आने वाले सभी रास्तों पर रात में ही वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। रात्रि एक बजे के करीब चकाई की ओर से तेज गति से एक मारुति कार आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया तो कार पुलिस को देखकर और तेज गति से चलाते हुए बैरियर को धक्का मारते हुए भागने लगा। पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा किया। डुमरी हाईस्कूल के समीप उक्त कार गतिरोधक पोल में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त हो गया और कार को क्षतिग्रस्त अवस्था में छोड़कर चालक फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर व डिक्की से 975 बोतल (365.625 लीटर) विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।