सोनो (जमुई):-चरकापत्थर के असरहुआ गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान निर्माणाधीन दीवार को भी तोड़ दिया गया। घटना शनिवार शाम की है। असरहुआ निवासी दिनेश यादव, प्रमोद कुमार यादव ने उक्त मामले में चरकापत्थर पुलिस को आवेदन देकर गांव के ही नारायण यादव, वासुदेव यादव, फाल्गुनी यादव व सबुजा देवी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए आवेदन में बताया गया है कि वे लोग अपने जमीन पर रहने के लिए घर बना रहे थे, तभी सभी आरोपित गाली गलौज करने लगा। निर्माणाधीन दीवार को तोड़ने लगा। विरोध करने पर रोड़ेबाजी किया। रोड़ेबाजी में परिवार के सदस्यों को भी चोट लगी है। आरोपितों ने उन्हें जान मारने की धमकी दी। वार्ड सदस्या अनीता देवी समझाने गई तो उनके साथ भी गाली-गलौज किया गया। फिर पूरी घटना का वीडियो फुटेज उपलब्ध है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Related posts