जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया थाना क्षेत्र के गंदर पंचायत के इटवा कालीपहाड़ी में बीते शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली।मामले में इटवा निवासी बबलू यादव पिता तूतन यादव ने थाना को लिखित सूचना दी है।आवेदन में 50 हजार नकद राशि सहित 1 लाख 20 हजार मूल्य के सोना चांदी के जेवरात, 20 हजार मूल्य के कांसा पीतल का बर्तन, 27 सौ मूल्य का चावल और 10 हजार मूल्य के कपडे की चोरी की बात बताई गई है। नकदी सहित सवा दो लाख से अधिक मूल्य की यह चोरी घर के एक कमरे से ही की गई है और ईंट के दिवाल में सेंधमारी भी उसी जगह की गई जो सामान व बक्सा रखने वाला कमरा था।बबलू यादव और पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया है कि शाम में काम करके वापस घर आकर रात्रि में खाना खाए और दूसरे कमरे में सो गए। सुबह पता चला कि जिस कमरा में बक्सा व अन्य सामान रखा था उसी की दिवाल काटकर चोरी कर ली गई। ट्रैक्टर का किश्त भरने के लिए बैंक से रुपया निकाला था और तीन बैग चावल लाया था उसे भी चुरा लिया।कुछ नकदी इलाज के लिए रखा था वह भी चला गया। चोरी की इस घटना से पीड़ित परिवार बेहद दुःखी है। वहीं गंदर पंचायत निवासी समाजसेवी रंजीत कुमार बटिया थाना द्वारा किए जा रहे रात्रि गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा रात्रि में सिर्फ मुख्य सड़क एनएच पर ही गश्त किया जाता है। ग्रामीण इलाके की सड़कों पर ग़श्ती नहीं किए जाने से चोरों का मनोबल बढ़ा है और बीते कुछ माह में इस क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो गई है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि ग़श्ती सुनिश्चित करने की मांग की है।