जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न लाभुक योजनाओं व अन्य कार्यों के लिए अनिवार्य किए गए आधार कार्ड को बनवाना या फिर उसमें संशोधन करवाना प्रखंड में आसान नहीं है। यहां आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन करवाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों सबसे अधिक परेशानी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को उठानी पड़ रही है। आधार कार्ड संशोधन को ले केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं पर आधार केंद्र ही बंद है। गौरतलब हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो आधार केंद्र,जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर आधार केंद्र पर आधार कार्ड नवीनीकरण व सुधार का कार्य होता था, पर बीते एक पखवाड़े से आईडी ब्लैक लिस्टेड होने के कारण सभी आधार सेंटर बंद है।सिर्फ डुमरी स्थित बैंक आफ इंडिया का आधार केंद्र काम कर रहा है, जिससे यहां लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है।लिहाजा आधार कार्ड संशोधन व बनवाने के लिए आने वाले लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
You must log in to post a comment.