जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज गुरुवार की सुबह बेटी के ससुराल से निमंत्रण में शामिल होकर अपने घर लौट रहे एक अधेड़ की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।घटना बटिया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ के समीप गुरुवार की सुबह हुई। तेज रफ्तार आटो विपरीत दिशा से आ रही है एक दूसरी आटो से टकराकर पलट गई। वहीं अधेड़ आटो के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही
उसकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो महिला सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं,जिन्हें सीएचसी सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।मृतक की
पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अम्बा के मदन यादव (60) के रूप में हुई है, वहीं घायलों में खैरालेवार का संजय मरांडी, धनबाद की ममता वर्णवाल व मंजू वर्णवाल शामिल है। बताया जाता है कि बटिया की ओर से एक आटो विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य आटो से टकरा गई। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि एक आटो पूरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गया और आटो के नीचे दबकर आटो सवार मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसी आटो पर सवार संजय मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में शामिल ममता वर्णवाल व मंजू वर्णवाल दूसरे आटो पर थी और झाझा स्टेशन से बटिया अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी।घटना के बाद दूसरे आटो का
चालक आटो लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बटिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया।मृतक मदन के बेटे छोटू कुमार ने बताया कि
बुधवार को उसके बहन के ससुराल बटिया थाना क्षेत्र के हिरनियांटांड में बहन के देवर का गौना था।उसी में शामिल होने उसके पिता हिरिनियाटांड़ गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुरुवार की सुबह आटो से वह अपने घर अम्बा लौट रहे थे। इसी दौरान बेलाटांड़ के समीप दुर्घटना हुई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।