जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते एक सप्ताह के अंदर बटिया थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है। थाना क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की घटना बटिया पुलिस की रात्रि गश्ती की कलई खोलने के लिए काफी है। लिहाजा चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस के हाथ खाली। पुलिस की सुस्ती से चोरों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है और वह लगातार घटनाओं का अंजाम दे रहा है। इससे लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है और लोग रतजग्गा करने को मजबूर हैं। बीते शनिवार की रात्रि को गंदर पंचायत की इटवा काली पहाड़ी के बबलू यादव के घर चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और नकदी सहित दो लाख से अधिक की संपत्तियों की चोरी कर ली, तो मंगलवार की रात्रि को गंदर पंचायत महुगांय में रामदेव मंडल के राशन दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित पच्चीस हजार के सामानों की चोरी कर ली। उसी रात महुगांय के ही राजू मंडल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने घर में रखा अलमीरा तोड़कर उसमें रखा कपड़ा, जेवरात बर्तन सहित डेढ़ लाख की संपत्तियों की चोरी कर ली। पुलिस ने आवेदन लेने से किया इंकार,एसपी से लगाई गुहार। महुगांय के रामदेव मंडल ने बताया कि चोरी की घटना की सुबह उन्होंने बटिया थाना को इसकी सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। 112 पर कॉल किया तो पुलिस पहुंची। इसके बाद लिखित आवेदन लेकर बटिया थाना गया, लेकिन थानाध्यक्ष आवेदन लेने से इनकार कर दी। पीड़ित रामदेव मंडल ने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई। एसपी को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष आवेदन नहीं ली, मेरे साथ डांट फटकार की। कहा कि जो सामान चोरी हुआ उसका बिल है तो लाओ। ज्यादा नेता मत बनो,भागो यहां से। रामदेव मंडल ने एसपी से न्याय की गुहार लगाइ है।
इस बात को लेकर जब झाझा एसडीपीओ से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। बटिया पुलिस ने आवेदन नहीं लिया, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। पता करते हैं। रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती को सुदृढ़ किया जाएगा।
राजेश कुमार एसदीपीओ, झाझा
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ