जमुई से सरोज कुमार दुबे की
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार की संध्या दो बाइक की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बाइक सवार एक किशोर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।घटना थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग के डुमरी शिव मंदिर के समीप की है।यहां मंगलवार शाम को दो बाइक की टक्कर हो गई,जिसमें बाइक सवार एक किशोर घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है। घायल किशोर की पहचान गोरबा मटिहाना के मुंद्रिका चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी (18) के रूप में हुई है। घायल किशोर ने बताया कि वह बाइक से सोनो पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दौरान शिव मंदिर के समीप एक दूसरे बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने किशोर को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट भी की। बाद में स्वजनों को सूचना मिली और स्वजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है।

