जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेल प्रतिभा के क्षेत्र में सोनो के युवा क्रिकेटर उत्कर्ष नयन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्कर्ष का चयन झारखंड में राज्य स्तरीय अंडर-19 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। मूल रूप से सोनो के बलथर का रहने
वाला उत्कर्ष नयन फिलहाल देवघर में रह रहा है। स्थानीय राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के पूर्व लिपिक उमाकांत पांडेय व सहायक शिक्षक लक्ष्मीकांत पांडेय के पुत्र उत्कर्ष ने शनिवार को
झारखंड के दुमका में साहिबगंज के विरुद्ध देवघर टीम की ओर से खेलते हुए 93 गेंदों पर चार छक्के व 12 चौंकों की मदद से 102 रन बनाया। इतना ही नहीं राज्य स्तरीय अंडर-19
जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में देवघर टीम के इस उभरते हुए खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर मैन आफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। उत्कर्ष ने बल्लेबाजी में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उत्कर्ष के इस प्रदर्शन की सभी ने सराहना किया।
वहीं उत्कर्ष के इस प्रदर्शन से उसके पैतृक गांव सोनो बलथर में भी खुशी की लहर है। खेल प्रेमी कामदेव सिंह, सुधाकर सिंह, संजीव कुमार, राजू कुमार, सूरज कुमार आदि ने उत्कर्ष के इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उसे बधाई दी है।