सोनो(जमुई):-एनएच 333 के डुमरी चेक पोस्ट के समीप ट्रक व कार की टक्कर में तीन घायल


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो-चकाई मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट के समीप तेज रफ्तार ट्रक व कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना के बाद कार का अगला पहिया टूट गया तो ट्रक का टायर भी फट गया। गनीमत रही कि टक्कर के बाद कार का एयरबैग खुल गया और बड़ा हादसा टल गया।बावजूद इसके कार सवार तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है बीसीसीएल से सेवानिवृत्ति के बाद खगड़िया गांधीनगर के अभय कुमार सिंह अपने परिवार के साथ अपने घर खगड़िया लौट रहे थे। कार में ड्राइवर  सहित उनकी पत्नी पिंकी कुमारी, बेटी महिमा मीनाक्षी और दो बच्चे सवार थे। जैसे ही कार डुमरी चेक पोस्ट के समीप पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार अभय कुमार सिंह, उनकी पत्नी पिंकी कुमारी व ड्राइवर तेतुलिया निवासी दिलीप ठाकुर घायल हो गया। घटना की सूचना सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष मनकेश्वर प्रसाद को पुलिस जवानों के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वही घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related posts