जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालीलेबार गंडा में सोमवार को मां सरस्वती की प्रतिमा लाई गई, लेकिन पूजा नहीं हुई। प्रतिमा दो दिन तक कमरे में बंद रही। बुधवार को जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो गए। हंगामे की सूचना पर सीओ सुमित कुमार आशीष और चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे। स्थिति बिगड़ती देख सीओ ने पंडित को बुलाकर खुद विधिवत पूजा कराई। क्षमा प्रार्थना और आरती के बाद मामला शांत हुआ। शाम को प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अली हुसैन अंसारी पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिला पदाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बीते वर्ष भी स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं हुई थी। इस बार भी पूजा नहीं होने पर वे नाराज हो गए। विद्यालय में प्रभारी सहित अधिकतर शिक्षक मुस्लिम समुदाय से हैं। दो शिक्षिका और एक शिक्षक हिंदू समुदाय से हैं, जो ट्रेनिंग पर गए थे। प्रभारी ने रविवार को ही प्रतिमा मंगवाकर कमरे में रखवा दी थी। पूजा की जिम्मेदारी एक हिंदू छात्र और पंडित को दी गई थी। लेकिन पूजा नहीं हुई। बुधवार को ग्रामीणों ने जब प्रतिमा को बिना पूजा के कमरे में रखा देखा तो हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को घेरकर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रभारी ने सफाई दी कि यह उनकी गलती नहीं, बल्कि गलतफहमी के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि पूजा के लिए नियुक्त पंडित नहीं आए। पंडित का कहना था कि वे स्कूल पहुंचे थे, लेकिन स्कूल बंद था। हंगामे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। माहौल बिगड़ता देख सीओ सुमित आशीष खुद पूजा पर बैठ गए। इसी बीच पंडित भी आ गए। पूजा होते देख ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और वे भी भक्ति भाव से पूजा में शामिल हो गए। सीओ की सूझबूझ से मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में पहले से सरस्वती पूजा होती रही है। लेकिन बीते वर्ष भी पूजा को लेकर विवाद हुआ था। तब ग्रामीणों ने स्कूल के पास पंडाल लगाकर पूजा की थी। उस समय भी प्रधानाध्यापक के खिलाफ नाराजगी जताई गई थी। सूचना मिलने पर हम पहुंचे और माता की विधिवत पूजा कराई। ग्रामीण भी राग-द्वेष भूलकर पूजा में शामिल हुए। हमारी प्राथमिकता माता की पूजा थी, जो अच्छे से हो गई। बाकी चीजों को बाद में देखेंगे।” सुमित कुमार आशीष, सीओ सोनो
You must log in to post a comment.