सोनो(जमुई):-पुष्पा झुकेगा नहीं तो चालान कटेगा ही बिना हेलमेट चलेंगे तो कटेगा चालान घर पहुंचेगा पर्ची


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट







जिले भर में हाईवे पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्त है।प्रखंड से गुजरने वाली हाइवे पर अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से गुरुवार को 39 गाड़ियों का आनलाइन चालान किया गया। मुख्य रूप से बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट और गलत पार्किंग जैसी यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की गई।एसआई संजय कुमार ने बताया कि अब पेट्रोलिंग टीमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रही हैं, जिससे नियम तोड़ने वालों को तुरंत पहचान कर उनका आनलाइन चालान किया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।बता दें कि जिले से गुजरने वाले हाईवे पर सुरक्षा और सुविधा को  सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाईवे गश्ती वाहन सेवा की शुरुआत की गई है। हाईवे गश्ती दल ओवर स्पीड, रस ड्राइविंग आदि पर नजर रख रही है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। इन वाहनों में फोर डी स्पीड रडार और एविडेंस कैमरे लगाए गए हैं जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नजर रख रहे हैं। आटोमेटिक चालान प्रणाली, गैस कटिंग मशीन व आपातकालीन चिकित्सा उपकरण इन वाहनों की प्रमुख विशेषताएं हैं, जो आपातकालीन स्थितियों में मददगार साबित होगी।

Related posts