जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोनो (जमुई):-होली संपन्न होते ही सोमवार को झुमराज स्थान में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रबंधन समिति ने जानकारी दी कि सोमवार को मंदिर की आय हजारों रूपये रही। बता दें कि बिहार – झारखंड के प्रसिद्ध देवस्थानों में शुमार बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर भक्तों की अगाध आस्था का केंद्र है । सप्ताह के तीन दिन यानी सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है । आस्था का विशाल केंद्र होते हुए भी बाबा झुमराज स्थान बदहाल व्यवस्था के मुहाने पर खड़ा है। धार्मिक न्यास परिषद पटना से निबंधित उक्त मंदिर की सालाना आय लाखों रुपए है लेकिन सुविधा के नाम पर यहां अब भी बहुत कुछ किया जाना शेष है । चौंकाने वाली बात यह है कि उपरोक्त तीनों दिन यहां पैर रखने की जगह कम पड़ जाती है। 25 से 30 हज़ार लोगों का आगमन व सैकड़ों वाहनों की पार्किंग से कभी-कभी विकट समस्या पैदा होती रही है ।हालांकि भीड़ को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी,एसआई रामप्रकाश राम,एसआई मंगल कुमार महतों पुलिस जवानों के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे।पुलिस लाइन से महिला व पुरुष पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।कमिटी के सदस्य भी भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रिय दिखे।


You must log in to post a comment.