भीठरा में अज्ञात वाहन की ठोकर से ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त, शिक्षक-शिक्षिकाऐं घायल




सोनो से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


सोनो(जमुई):-थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो-झाझा मार्ग पर भीठरा के समीप सोमवार सुबह ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक शिक्षक, तीन शिक्षिका और ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। घायलों की पहचान शिक्षक अली हुसैन अंसारी,शिक्षिका प्रिया रानी, पिंकी कुमारी और सोनी कुमारी के रूप में हुई। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले जाया गया। बताया जाता है कि सुबह करीब 9 बजे शिक्षक-शिक्षिकाएं ई-रिक्शा से झाझा से अपने विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से साइड लेने के दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी अस्पताल पहुंच गए।

Related posts