जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के आवास सहायक द्वारा पैसे के लेनदेन का वीडियो और ऑडियो वायरल होते ही विभाग में खलबली मची हुई है । जहां प्रशासनिक विभाग द्वारा हमेशा पैसे को लेकर ग्रामीणों और लोगों को समझाया जाता है वहीं दूसरी ओर पैसे का खेल ही सबसे ऊपर रहता है । बताते चले कि बलथर पंचायत के आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन का एक ऑडियो क्लिप जिसमें पैसे की मांग किया जा रहा है वहीं दूसरा वीडियो जिसमें पैसा लेते हुए दिखाया जा रहा है । आवेदक द्वारा इस बात की को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जिला पदाधिकारी सहित कई जगह पर आवेदन भी दिया जा चुका है बताया जा रहा है कि आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर प्रत्येक व्यक्ति से ₹2000 तो किसी से ₹1500 की मांग की जा रही है , और लिया भी जा रहा है । इस बात में कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल पदाधिकारी और विभागों में वीडियो और ऑडियो को लेकर काफी चर्चा चल रही है इस बात को लेकर जब आवास सहायक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला झूठा है मुझे फसाया जा रहा है जबकि वीडियो और ऑडियो कुछ और ही बता रहा है ।

